मुक्ति संस्था ने जुमार नदी तट पर 40 अज्ञात शवों का किया अंतिम संस्कार
मुक्ति संस्था ने जुमार नदी तट पर 40 अज्ञात शवों का किया अंतिम संस्कार
रांची, 11 मई : रविवार को मुक्ति संस्था ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए जुमार नदी के तट पर 40 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। संस्था के सदस्यों ने रिम्स के मोर्चरी गृह से इन शवों को निकालकर सावधानीपूर्वक पैक किया और नदी तट पर ले जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।
इस पुण्य कार्य में मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी, जबकि अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने संपन्न की। इस दौरान संस्था के अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और इस नेक कार्य को सफल बनाया।
मुक्ति संस्था लंबे समय से अज्ञात और लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए कार्यरत है, जो समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और समाज में इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।





