Naaj

NAAJ 2023:-भविष्य कैसे बेहतर हो कि समाज “नाज ” करे चर्चा के लिए जुटेंगे नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र

NAAJ 2023

Drishti  Now  Ranchi

नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखंड बड़े आयोजन की तैयारी कर रहा है। कल यह आयोजन होना है। ।NAAJ (नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखण्ड) एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें झारखंड के प्रत्येक जिले के पूर्ववर्ती छात्र साथ ही झारखंड में काम कर रहे अन्य राज्यों के भी नवोदयन शामिल हैं। मेंटल हेल्थ, मेंसुरेशन हेल्थ होगा चर्चा का विषय यह एक ऐसा माध्यम बनने जा रहा हैं जिसमें झारखंडमें सभी नवोदयन को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। कल यानि 19 फ़रवरी 2023 को राज्य संग्रहालय (स्टेट म्यूजियम) खेलगांव में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक यह नाज उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें झारखंडके प्रत्येक जिले के 26 नवोदय विद्यालय के लगभग 1000 पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इस बार के कार्यक्रम का मुख्य विषय मेंटल हेल्थ, मेंसुरेशन हेल्थ और कैरियर कोचिंग तय किया गया है।

प्रतिभावान बच्चों को सम्मान
इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार और मार्गदर्शन भी मिलेगा जो दसवी व बारहवी में गत वर्ष विद्यालय का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय बैठक होने के तैयारी के लिए एसोसिएशन के चेयरपर्सन सुधीर कुमार , अध्यक्ष राजीव चौरसिया, कोषाध्यक्ष अमरजीत, कुमार प्रेमचंद के सहित 15 अन्य नवोदयन साथी , जो अलग अलग जगह से शामिल हुए। यह टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम कर रही है।

कैसे समाज की मदद कर सकते हैं हम
एसोसिएशन के चेयरपर्सन सुधीर कुमार ने कहा, हम यह कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह के कार्यक्रम से हम एकजुट हो सकें। हम समाज को क्या बेहतर दे सकते हैं, कैसे हम एक साथ आकर बेहतर समाज के लिए काम कर सकते हैं। आज नवोदय से निकले कई लोग बेहतर पद पर हैं। कोई आईएएस है तो किसी ने डॉक्टरी के पेश में बेहतर किया है। हर क्षेत्र से जुड़े लोग एक मंच पर इकट्ठा होंगे और कैसे समाज को और बेहतर किया जा सकता है, कैसे लोगों की मदद की जा सकती है इस पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए हमारा यही उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via