नमामि गंगे योजना अंतर्गत नदी उत्सव के तहत हुआ क्रिकेट मैच एवं टग ऑफ वार (रस्साकशी) का आयोजन – टग ऑफ वार (रस्साकशी) में जिला प्रशासन व क्रिकेट मैच में नगर परिषद रामगढ़ टीम ने बाजी मारी
आकाश शर्मा / अशोक / रामगढ़।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत झारखंड में गंगा नदी के साथ इसकी सहायक नदी दामोदर एवं उप सहायक नदी स्वर्णरेखा का पुनरुद्धार होगा। इसे लेकर जिला में 14 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक नदी उत्सव का आयोजन चल रहा है।नमामि गंगे योजना अंतर्गत व्यापक जन सहभागिता एवं जन जागरूकता लाने का उद्देश्य है।इसके लिए उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को जिले के सिदो कान्हू मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैदान में जिला प्रशासन रामगढ़ एवं नगर परिषद रामगढ़ के बीच क्रिकेट मैच और टग ऑफ वार ( रस्सी खैच) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज व अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने हवा में गुब्बारों को छोड़ते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया।सभी को नमामि गंगे योजना अंतर्गत नदी उत्सव के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया गया।
इन्हे भी पढ़े :- जेपीएससी परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की मांग को ले राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को आजसू छात्र संघ सौंपेगा ज्ञापन -राजेश महतो।
-खैल प्रतियोगिता-
जिला प्रशासन रामगढ़ बनाम नगर परिषद रामगढ़ के बीच टग ऑफ वार रस्साकशी की शुरुआत उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने की। जिसमें जिला प्रशासन रामगढ़ ने ष्रतियोगिता जीता।इसके बाद क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों से संक्षिप्त परिचय लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को कैप प्रदान किया। उन्होंने सिक्का हवा में उछालते हुए क्रिकेट मैच का टॉस की प्रक्रिया पूरी की।क्रिकेट मैच में नगर परिषद रामगढ़ की टीम के कप्तान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिए। बल्लेबाजी करने उतरा जिला प्रशासन रामगढ़ की टीम ने 12 ओवर में नगर परिषद रामगढ़ की टीम को 80 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर परिषद रामगढ़ की टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की।क्रिकेट मैच की विजेता टीम नगर परिषद एवं टग ऑफ वॉर रस्साकशी की विजेता जिला प्रशासन रामगढ़ घोषित किए गए।विजेता टीम को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कप देकर सम्मानित किया।
इन्हे भी पढ़े :- कांटाटोली स्थित काली मंदिर के समीप इंडसइंड बैंक की एटीएम को तोड़ कर लूट !
क्रिकेट प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच आर्यन कुमार को उपायुक्त ने क्रिकेट बैट देकर सम्मानित किया। मौके पर उपायुक्त रामगढ़ ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत नदी उत्सव के उद्देश्यों पर चर्चा किए। योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, उनमें कूड़ा कचरा ना डालने, श्रमदान कर स्वच्छता बनाए रखने में सबको योगदान देने की अपील किया।अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। मौके पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी लोगो की उपस्थिति रही।