Img 20201107 Wa0040

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का सदर अस्पताल में किया गया आयोजन

Team Drishti.

देवघर : राज्य सरकार के निदेशानुसार आज सदर अस्पताल, देवघर के सभागार में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन जिला एन०सी०डी० कोषांग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विजय कुमार सिविल सर्जन देवघर एवं अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। इस जागरूकता दिवस में सामान्य कैसर मुख्यतः Oral Cancer, Breast Cancer और Cervical Cancer के बारे में बताया गया साथ ही इसके लक्षण, बचाव तथा रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए इससे जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया। डॉ० एस० के० मेहरोत्रा (उपाधीक्षक सदर अस्पताल, देवघर) द्वारा Oral Cancer का मुख्य कारण तम्बाकू उत्पादों के सेवन को बताया गया।

डॉ० रवि रंजन, जिला नोडल पदाधिकारी, एन०सी0डी० सेल, देवघर द्वारा Breast Cancer और Cervical Cancer के बारे में बताया गया साथ ही सही खान – पान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस राष्ट्रीय कैसर जागरूकता दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन के निदेशानुसार दिनांक-07.11.2020 से 14.11.2020 तक DH, CHC और HWC’s पर जाँच शिविर का आयोजन एवं Camp for eat healthy & eat right साथ ही स्थानीय खेल-कूद आदि का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर डॉ० रवि रजन (नोडल पदाधिकारी, एन०सी०डी० सेल, देवघर), डॉ०एस० के मेहरोत्रा (उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, देवघर), श्री रामनन्दन सिंह (एम्वेडर आयुष्मान भारत), श्री प्रवीण कुमार (DPC), श्री सुनील मणी त्रिपाठी (जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक), श्री रवि सिंहा (एफ०एल०सी०). मो० ईजाज अहमद (DPA) एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via