20210208 203957

राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप भव्य होगा : विधायक भूषण बाड़ा.

सिमडेगा : सिमडेगा में आयोजित राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर विधायक भूषण बाड़ा के साथ हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों की हुई। विधायक भूषन बाडा ने कहा की आयोजन को भव्य तरीके से कराने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा ताकि जिला की संस्कृति देश के कोने कोने तक पहुंचे।
10 मार्च से 21 मार्च तक सिमडेगा में ग्यारहवीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हॉकी झारखंड एवं हॉकी सिमडेगा के द्वारा हो रहा है, जिसमें ऑल ओवर इंडिया से 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीम भाग लेगी।

जिसमें इन राज्यों के 540 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे । आयोजन भब्य से भब्य हो इसकी तैयारी को लेकर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोंबेगी एवं कोषाध्यक्ष कमलेश माझी, विधायक भूषण बाड़ा के बीच आयोजन संबंधित कई चर्चाएं हुई । विधायक भूषण बड़ा ने कहा की हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड को कोटि-कोटि आभार जिन्होंने सिमडेगा जैसे छोटे से जगह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन करने का अवसर दिया है और यह मेरा सौभाग्य भी है कि इस समय मैं यहां का जनप्रतिनिधि हूं और जनप्रतिनिधि के साथ एक पूर्व हॉकी खिलाड़ी भी हूं मेरी इच्छा के साथ-साथ दायित्व भी है। प्रतियोगिता को हम सब मिलकर भव्य करेंगे।

उन्होंने कहा की आज हमारी जिला के खेल के साथ साथ यहां की संस्कृति यहां की वेशभूषा, यहां की पर्यटक स्थलों, यहां के प्राकृतिक दृश्यों को देश के कोने कोने तक पहुंचाने के एक बड़ा अवसर है। हम सभी मिलकर बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे। ताकि जब वह अपने राज्यों गांव में जाएं तो सिमडेगा की चर्चाएं करें और उन्हें लगे सिमडेगा में सिर्फ हॉकी ही नहीं सिमडेगा कि लोग भी बहुत अच्छे हैं जो यह शानदार आयोजन किया हैं।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via