20210208 204618

सड़क सुरक्षा के तहत जामताड़ा में चला वाहन चेकिंग अभियान.

जामताड़ा : सड़क सुरक्षा माह के बीच सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा जामताड़ा महिला कॉलेज के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसडीओ संजय पांडे के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम व जामताड़ा थाना के पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो पहिया व चार पहिया वाहनों का जांच किया गया, इस दौरान बगैर हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध भी हुई नियम संगत कार्रवाई। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवर लोडिंग बगैर सीट बेल्ट एवं बगैर हेलमेट वाहन चालकों इंश्योरेंस समेत अन्य वाहनों के कागजातों की जांच के साथ अपूर्ण कागजात के वाहन मालिकों और चालकों से कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया।

वही कागजातों की जांच के दौरान नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑन द स्पॉट चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत दोपहिया और चार पहिया वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन 10 से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा रहे हैं लोगों से आग्रह है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। सड़क सुरक्षा के तहत सभी मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाएं जिले में सभी स्थानों में अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 18 फरवरी तक जारी रहेगा।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via