03.02.2022 12.20.53 REC

पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादी(naxal) संगठन के बीच मुठभेड़

गुदड़ी थाना क्षेत्र के सिदमा-टेमना पहाड़ी इलाके में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादी(naxal) संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ गुरुवार की सुबह पुलिस जवानों और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी बढ़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसपी अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
pic 1
निगम (Nagar Nigam)ने सीडीसी कंपनी को सौंपी 40 वाहन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend