Naxal Attack

झारखण्ड के गुमला जिले में नक्सली हमला कोबरा बटालियन का एक जवान घायल

झारखण्ड के गुमला जिले में नक्सली हमला हुआ है बताया जाता है की सर्च अभियान के दौरान आईईडी के चपेट में आया और फिर बिस्फोट हुआ। जिसमे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल जवान को एयरलिफ्ट कर गुमला से राँची मेडिका अस्पताल में लाया गया है।घटना मंगलवार की सुबह जिले कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल की बताई जा रही है

घायल कोबरा बटालियन के जवान

बताया जा रहा है कि हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव और रविंद्र गंझु अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में IED बम बिछा रखा है।जिस IED के चपेट में पुलिस औऱ ग्रामीण आ रहे है।हाल के महीनों में लोहरदगा और गुमला जिले के जंगलो में IED विस्फोट की पांच घटनाएं हुई है।जिनमें एक जवान और ग्रामीण की मौत हो गई थी।जबकि दो जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए है।गौरतलब है कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव और रविंद्र गंझु अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में जगह-जगह पर ढाई-ढाई सौ ग्राम का IED बम बिछा रखा है, ताकि पुलिस जब जंगल में घुसे तो IED बम की चपेट में आ सके।वो सभी सुरक्षित जंगल में रहे।

पुरे मामले की गुमला एसपी ने पुष्टि की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via