नक्सलियों का गोला-बारूद बरामद, सरायकेला-खरसावां और चाईबासा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसावां पुलिस को 06 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन ने कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी के अंतर्गत चाईबासा और सरायकेला-खरसावां जिले की सीमा पर स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से गोला-बारूद छिपाया है। इस सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अभियान के दौरान दलभंगा ओपी के अंतर्गत पहाड़ी जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया एक नीले रंग का प्लास्टिक कंटेनर बरामद किया गया। इसमें कुल 44.5 किलोग्राम विस्फोटक (आईईडी) पाया गया, जिसमें 15 केन (1.5 किग्रा प्रति केन, कुल 22.5 किग्रा), 15 केन (1 किग्रा प्रति केन, कुल 15 किग्रा), और 14 केन (500 ग्राम प्रति केन, कुल 7 किग्रा) शामिल थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन विस्फोटकों को नष्ट कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने बताया कि इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। यह संयुक्त अभियान नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





