Screenshot 2024 10 29 13 54 40

NDA उम्मीदवार यशोदा देवी ने भरा अपना नामांकन पर्चा

एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी ने भरा अपना नामांकन पर्चा

सुप्रीमो सुदेश महतो गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रहे मौजूद।।

डुमरी विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सहजाद परवेज के समक्ष भरा। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं नामांकन पर्चा भरने के बाद उम्मीदवार यशोदा देवी ने एक रोड शो किया। जहां उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है। नामांकन के बाद आजसू सुप्रीम सुदेश महतो ने डुमरी विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी का जीत का दावा किया है। जबकि राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में लूट भ्रष्टाचार की सरकार है जिसको इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता उखाड़ फेंकेगी। वहीं उन्होंने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है। जबकि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Share via
Send this to a friend