IMG 20250220 WA0010

AJSU संगठन विस्तार को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय आवश्यक बैठक 21 फरवरी को।

AJSU संगठन विस्तार को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय आवश्यक बैठक 21 फरवरी को।

Necessary meeting at North Chhotanagpur divisional level regarding expansion of AJSU organization on 21st February.
Necessary meeting at North Chhotanagpur divisional level regarding expansion of AJSU organization on 21st February.

दिनांक 21 फरवरी 2025 को मधुवन में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय संगठन विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, बैठक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है ।बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष, आदरणीय सुदेश कुमार महतो जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे, तथा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी। इस बैठक में कोडरमा के 6 प्रखंड, बोकारो के 10 प्रखंड, चतरा के 12 प्रखंड, धनबाद के 11 प्रखंड, गिरिडीह के 13 प्रखंड, हज़ारीबाग़ के 16 प्रखंड तथा रामगढ के 6 प्रखंडों के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे। साथ ही 14 नगरों के सम्पूर्ण वार्डों के पदाधिकारी एवं सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा, सातों जिलों के केंद्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं सदस्य, नगर पदाधिकारी एवं सदस्य, प्रखंड पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक के प्रमुख बिंदु:

✅ ग्राम संगठन का गठन – संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

✅ युवा संवाद कार्यक्रम – युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।

✅ नगर इकाई चुनाव – नगर इकाई के आगामी चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

✅ सोशल मीडिया टीम को सशक्त बनाना – डिजिटल प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाने के उपायों पर चर्चा होगी।

✅ महिलाओं की सक्रिय भागीदारी – महिलाओं को राजनीति में सक्रिय और सशक्त बनाने पर भी विचार किया जाएगा।

Share via
Send this to a friend