Img 20201115 Wa0122

न्यू काली पूजा समिति हर वर्ष उल्लेखनीय कार्य करती है समाज के लिए : संजीव विजयवर्गीय.

Team Drishti.

रांची : न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के पूजा आयोजन का विधिवत उद्घाटन दीप उत्सव के साथ वहां के पुरोहित द्वारा फीता काटकर सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न की गई तथा रात्रि 10:30 बजे से पूजा का लाइव आयोजन समिति के पेज पर किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि दिनांक 15 नवंबर को दिन के 2:00 बजे से महाभोग प्रसाद का होम डिलीवरी भक्तों के बीच किया गया एवं दिन के 3:30 बजे से समिति के 39 वें वार्षिक उत्सव में 40 सलेम क्षेत्र के बच्चियों को जो कि सभी 5 साल से छोटी हैं उन्हें स्कूल बैग पेंसिल कॉपी सहित अन्य सामग्री वितरित की गई।

इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, विनय जायसवाल, संदीप वर्मा एवं नम्रता सोनी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि न्यू काली पूजा समिति पूरे लॉकडाउन में लोगों को खाना खिलाने का कार्य किया है, और इस लॉकडाउन में जब स्कूल बंद है तो बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह स्कूल बैग कॉपी पेंसिल का वितरण एक उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

विनय जायसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म के अनुसार 10 साल से छोटी बच्चियां माता स्वरूपा होती है और इनका आशीर्वाद समिति को मिले। संदीप वर्मा ने समिति के इस कार्य को सराहाते हुए शुभकामनाएं दी। नम्रता सोनी ने कहा कि समिति देश में चल रहे अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए एक अच्छी कदम उठाइ है।

सभी अतिथियों का स्वागत माता की चुनरी उड़ा कर किया गया।कार्यक्रम में मंच का संचालन रोहित शारदा एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष शंभू गुप्ता ने किया।तथा संध्या 7:00 से 108 दीपों की महाआरती एवं माता को खीर भोग अर्पित किए गए एवं आज दिनांक 16 नवंबर दिन के 4:00 बजे से मां की विसर्जन शोभायात्रा पूजा प्रांगण से निकलकर बटन तलाब डोरंडा में विसर्जित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक टापू घोष, पप्पू वाली, संजय घोष, राजू दास, मोनू घोष, अध्यक्ष शंभू गुप्ता सचिव अजय घोष कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार, रोहित शारदा, बबलू दास, बप्पा घोष, बिट्टू घोष, मितवा घोष, सूरज कुमार, धीरज गुप्ता, विकल घोष राजा, विक्की घोष, शुभम घोष, नंदकिशोर राम, अमित गुप्ता सहित अन्य लोग का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via