चाईबासा में खलिहान में आग लगने से चार बच्चों की मौत की खबर
चाईबासा में खलिहान में आग लगने से चार बच्चों की मौत की खबर झारखंड उड़ीसा बॉर्डर के पास लिपी गांव का मामला , पुआल में खेल रहे थे, बच्चे लग गई आग और चली गई चार मासूम की जान
चाईबासा जिले से बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां उड़ीसा बॉर्डर के पास लिपी गांव में चार बच्चों की आंख से झुलस कर मर जाने की खबर है।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में तीन लड़के एवं एक लडकी शामिल है। फिलहाल प्रथम दृष्टिया जानकारी के अनुसार खलिहान में आग लगने से यह दर्दनाक घटना हुई है