Img 20210129 Wa0009

कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव की एक करोड़ की संपत्ति जब्त.

पलामू : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया है. सभी संपत्ति अभिजीत यादव की पत्नी गीता देवी के नाम पर थी. ईडी जब्त संपति को सरकारी संपत्ति घोषित कर नीलामी करेगी. प्रवर्तन निदेशालय पटना की टीम ने पलामू के मेदिनीनगर, छतरपुर और हरिहरगंज में एक साथ कार्रवाई की. मेदिनीनगर में पॉश इलाके में जमीन के दो प्लाट, हरिहरगंज में जमीन का प्लॉट और अर्द्धनिर्मित घर, छतरपुर में जमीन के तीन प्लाट को जब्त किया है.ईडी की टीम का नेतृत्व उपनिदेशक रैंक के अधिकारी कर रहे थे.

अभिजीत ने सारी जमीन 2015 के बाद है खरीदी
पलामू पुलिस ने 2018 में अभिजीत यादव के पास एक करोड़ से अधिक की संपति का आकलन किया था. बाद में यूएपीए एक्ट के तहत कई जगह जमीन को जब्त किया था. बाद में पूरे मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिया गया था. ईडी ने कई जगह संपति का पता लगाया.सभी संपति को यूएपीए एक्ट के तहत जब्त किया है. अभिजीत यादव पलामू के छत्तरपुर के इलाके के रहने वाला है. झारखण्ड सरकार ने अभिजीत पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अभिजीत माओवादियो का जोनल कमांडर है. उसके बैंक खाताओं को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है.

55 नक्सल हमले में शामिल रहा है अभिजीत
अभिजीत यादव झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय है. अभिजीत पर बिहार और झारखंड में 55 नक्सल हमले में शामिल रहने का आरोप है. 2013 में 15 टीपीसी नक्सलियों की हत्या , 2016 में काला पहाड़ विस्फोट, इस विस्फोट में सात जवान शहीद हुए थे, 2017 में बिहार के औरंगाबाद और गया सीमा पर कोबरा की टीम पर हमला करने, इस हमले में 10 जवान शहीद हुए थे. हाल के दिनों में पिपरा प्रमुख के पति मोहन गुप्ता की हत्या करने का मुख्य आरोपी है.

पलामू, अरुनिष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via