आगामी 12 अप्रैल को राष्ट्रीय आदिवासी समन्वय समिति की ओर से राज भवन के समीप दिया जाएगा धरना।
आगामी 12 अप्रैल को राष्ट्रीय आदिवासी समन्वय समिति की ओर से राज भवन के समीप दिया जाएगा धरना।

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी समन्वय समिति भारत की ओर से राजधानी रांची के करम टोली चौक स्थित धूमकुडिया भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई यह प्रेस वार्ता विभिन्न ज्वलंत मुद्दे जैसे सिरम टोली केंद्रीय सरना स्थल से रैंप हटाने, पारसनाथ मरांगबुरु बढ़ाने सहित आदिवासियों के धार्मिक सामाजिक जमीन के जमीन के लूट संबंधित विषय बिंदुओं पर रहा….
14 एवं 15 अप्रैल 2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा का रांची मे केंद्रीय महा -अधिवेशन।
संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से राष्ट्रीय समन्वय आदिवासी समिति भारत के अगुआ ने बताया कि राज्य में चल रहे आदिवासियों के ज्वलंत विषयों को लेकर मोर्चा खोलते हुए आगामी 12 अप्रैल को राज भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद यहां आदिवासियों की सामाजिक धार्मिक जमीन के लूट बेधड़क जारी है…..
सिरम टोली सरना स्थल के सामने रैंप बनाकर समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है वहीं पारस मरांग बुरू धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण की गई है…
जिससे आदिवासी समाज की धार्मिक अस्तित्व खतरे में पड़ गई है….