गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले स्तर पर ही 15 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला.
Giridih, Dinesh.
गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के निर्देशानुसार जिले भर में 15 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. एसपी गिरिडीह द्वारा जारी आदेश के तहत सरिया अंचल में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी को गिरिडीह नगर थाना प्रभारी बनाया गया है, तो वही मुकेश दयाल सिंह को पचंबा प्रभारी बनाया गया है. पुलिस निरीक्षक डुमरी दिनेश कुमार सिंह को सरिया अंचल का कार्यभार बतौर पुलिस निरीक्षक के रूप में सौंपा गया है, तथा नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को डुमरी अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. इधर गांडेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास को जमुआ थाना प्रभारी बनाया गया है.
वहीं पचंबा थाना प्रभारी शर्मा नंद सिंह को गांडेय थाना का प्रभारी बनाया गया है. घोड्थम्भा ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार पांडे को पुलिस केंद्र गिरिडीह में योगदान देने का आदेश दिया गया है, तो वही प्रदीप कुमार को घोड्थम्भा ओपी प्रभारी बनाया गया है. परसन ओपी प्रभारी रामा शंकर उपाध्याय को पुलिस केंद्र गिरिडीह में योगदान देने का निर्देश दिया गया है, वहीं थाना प्रभारी लोक नारायणपुर सुरेश कुमार लिंडा को परसन ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है. मृत्युंजय कुमार सिंह को मधुबन थाना प्रभारी बनाया गया है तथा पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद को पुलिस केंद्र गिरिडीह में योगदान देने का आदेश पारित किया गया है. अनीश कुमार पांडे को पीरटांड़ थाना प्रभारी बनाया गया है.