20201128 173924

क्रोनम खेल का एक दिवसीय टेक्निकल कार्यशाला सम्पन्न.

Team Drishti.

क्रोनम फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं क्रोनम एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय टेक्निकल कार्यशाला आज उना, हिमाचल प्रदेश में सम्पन्न हुआ। क्रोनम खेल के एक दिवसीय टेक्निकल कार्यशाला में भारत के 16 राज्यों के 48 प्रशिक्षकों एवं टेक्निकल प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेभ इंफ्राटेक के सी.ई.ओ. श्री जगजीत सिंह एवं क्रोनम एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्षा नमता रानी ने संयुक्त रूप से किया। के.एफ.आई. के फाउंडर संजीव कुमार एवं प्रेरणा गोयल ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन ने कहा कि क्रोनम खेल बहुत ही रोमांचक खेल है जो कि मुख्यतः बास्केटबॉल, हैंडबॉल, रग्बी एवं फुटबॉल का संयुक्त रूप है। इस खेल में खिलाड़ियों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा।
क्रोनम खेल के टेक्निकल कार्यशाला के दौरान क्रोनम फेडरेशन ऑफ इंडिया के कैलाश कुमार, राहुल वाणी एवं अरविंद पांडेय ने सभी को खेल से संबंधित बॉल, गोल पोस्ट, खेल कोर्ट, खेल के रूल एवं रेगुलेशन की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला के बाद सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर उनके संबंधित राज्यों में इस खेल के प्रचार प्रसार एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया। झारखंड क्रोनम एसोसिएशन की ओर से आसिया परवीन, राजेश कुमार, नीतीश सिंह, राहुल पांडेय, राजनंदन यादव ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। वहीं झारखंड क्रोनम एसोसिएशन के सचिव रामप्रवेश तिवारी इस अवसर पर कार्यशाला के दौरान बतौर आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।

क्रोनम- क्रोनम खेल मुख्यतः यूनाइटेड किंगडम एवं यू.एस.ए. में खेले जाने वाला खेल है जो एक गोलाकार फील्ड में खेला जाता है। इस खेल में कुल चार गोल पोस्ट होते है और एक टीम में 10 खिलाड़ी होते है। यह खेल मुख्यतः बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल एवं रग्बी के स्किल प्रयोग में लाये जाते है इसलिए देखने मे यह खेल इन चारों खेलों का संयुक्त रूप प्रतीत होता है।*
अंत मे कार्यशाला का समापन क्रोनम एसोशिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के सचिव मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज के इस कार्यशाला मुख्य रूप से भारत मे क्रोनम खेल के फाउंडर संजीव कुमार, के.एफ.आई. के महासचिव गौतम सिंह, सरोज सारथी, हरि सिंह, कैलाश कुमार, सौरभ तिवारी, प्रेरणा, राहुलदीप सिंह, तुलसी प्रधान, अरविंद, अमरीक सिंह, मनोज, राहुल वाणी, भूपिंदर सिंह, सुरेंदर रेड्डी, राम प्रवेश तिवारी, प्रियंका आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं आंध्रप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, सिक्किम, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, असम, राजस्थान आदि राज्यों के प्रशिक्षु प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via