देवरी पेट्रोल पंप में अपराधियों का तांडव.
Giridih, Dinesh.
गिरिडीह : इन दिनों अपराधी पेट्रोल पंप को अपना निशाना बना रहे हैं. ये अपराधी शाम के समय को चुनते है परन्तु प्रोफेनल तरीके अचानक नोजल कर्मियों के पास रुपये के बैग को लूटते हुए फरार हो जाते है, तथा शोर शराबा करने पर रिवाल्वर भिड़ाते हुए डर का माहौल पैदा कर भागने के फिराक में रहते है. ऐसी ही घटना गिरीडीह के देवरी के एक पेट्रोल पंप घटित हुई. कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे.
पांच नकाबपोश हथियारबंद अपराधियो ने पेट्रोल टँकी में धावा बोल कर दो मोबाइल सहित लगभग पैतीस हजार रुपये लूट लिया. वही घटना के क्रम में मारपीट कर नॉजल कर्मी मार कर घायल कर दिया. घटना बुधवार रात साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. घटना उस वक्त घटी जब नॉजल कर्मी नॉजल बंद कर रात के सेल का मिलान सेल रूम में कर रहा था, उसी वक्त अपराधियो ने धावा बोलते हुए सबसे नोजल कर्मी को लाठी से पिट कर घायल करते हुए दो मोबाइल सहित लगभग पैतीस हजार रुपये लूट कर चलते बने. नोजलकर्मी सोमित्र कु0 सामांतो के अनुसार सभी अपराधियो के हाथ मे लाठी व दो अपराधियो के पास पिस्टल था. घटना के बाद देवरी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले कि जानकारी ली.
मारपीट व नॉजल कर्मी की चिल्लाने की आवाज सुन दूसरे कमरे में पेट्रोल टँकी के सह मालिक किशोरी राय कैस रूम में गया जिसके बाद अपराधियो ने उस पर भी पिस्टल लहराते हुए झपटा लेकिन किशोरी राय किसी तरह कैस रूम से निकल कर टँकी के चारदीवारी फांद कर भाग कर हल्ला करने लगा. जिसके बाद अपराधी पैदल ही टँकी के पीछे जंगल की ओर भाग निकले. इस दौरान किशोरी राय ने भाग रहे अपराधियो पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया. भाग रहे अपराधियो में दो अपराधी का हवाई चप्पल छूट गया. घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा एसआई नीतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
एक माह में तीन अलग-अलग पेट्रोल पंप में हुई लूट की तीन घटनाएं.
गौरतलब है कि देवरी में पेट्रोल टँकी लूट की यह पहली घटना नही है. देवरी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग पैट्रोल टँकी में अपराधियों ने धावा बोल कर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया. पहली घटना 22 सितम्बर को देवरी थाना क्षेत्र के चतरो जमुआ मुख्य मार्ग के जलखरियोडीह के पास साहू फ्यूल सेंटर में तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियो ने दिन दहाड़े धावा बोल कर तीन मोबाइल समेत 59,500 सो रुपया लूट लिया, और आराम से बाइक से निकल गया. दूसरी घटना चतरो-चकाई मुख्य मार्ग के चतरो नायक पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरवाने आये चकाई थाना क्षेत्र के कसजोर निवासी जागेश्वर वर्मा के डिक्की से एक नकाबपोश अपराधी ने पचास हजार रुपया निकाल दूसरे बाइक से भाग गया. वही तीसरी घटना बुधवार रात को पांच नकाबपोश हथियारबंद अपराधियो ने मंडरो के चितरोकुरहा में संचालित मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र में धावा बोल कर दो मोबाइल समेत पैतीस हजार रुपया लूट लिया.