Img 20201106 Wa0061

विकास को रफ्तार देने के लिए पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवार को ही जिताएं : बिक्सल कोंगाड़ी

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह/ संजय मंडल.

बोलबा : दनगद्दी में कांग्रेस पार्टी की बनभोज कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ठेठईटांगर प्रखंड एवं बोलबा प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी का स्वागत कार्यकर्ता ने फूल माला पहनाकर किया। विधायक ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा, विधायक बनने के बाद महीने के लगभग 13 दिन रांची जाना आना पड़ता है जिसके कारण मैं प्रत्येक ग्राम का दौरा नहीं कर पाता हूं, लेकिन मेरा मोबाइल पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा सभी ब्लॉक में मेरा ऑफिस खुलेगा जिसमें प्रत्येक महीने में 1 दिन मैं बैठुगा, और ग्रामीणों की समस्या को सुनुँगा। विधायक प्रतिनिधि का चयन नहीं हुआ है जल्द ही सभी प्रखंड में चुना जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में 3 प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे जो लोगों से जुड़े रहेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गैरमजरूआ जमीन, शिक्षक की बहाली नहीं करना, चर्च की जमीन को अनावश्यक जांच करना को हमने रोका है। हमनें मुख्यमंत्री से भी बात की है कि गैरमजरूआ जमीन को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है, सरकार द्वारा जमीन खाली करने का दबाव बनाया जाता है जिसे ग्रामीण दहशत मे है, साथ ही बनपट्टा जरूरत मन्दो को मिले इसकी भी जानकारी दी है।

उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सर्वे कर लोगों के समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रखंड के जंगलों में सालों भर हाथी का जमावडा रहता है। सरकार द्वारा समाधान के नाम पर कोरम पूर्ति किया जाता है। फसल बर्बाद घर क्षतिग्रस्त होना इसकी मुआवजा दी जाती है पर यह वास्तविक समाधान नहीं किए जाते हैं। हमने सरकार से मांग किया है कि हाथी के रहने खाने की सुविधा जंगल में की जाए तो ग्रामीणों को कम क्षति पहुंचेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला पंचायत चुनाव में पार्टी की कार्यकर्ता को ही चुनकर मुखिया प्रमुख एवं जिला परिषद बनाएं। उन्होंने कहा कि विधायक मद में सालाना 4 करोड रुपए आता है और लगभग 47 पंचायत है जिसमें विकास योजना चलाया जाता है और सरकार द्वारा गाइडलाइन दिया जाता है कि पेयजल बच्चों के किताब एवं अन्य तरह की योजना मैं भी खर्च करना है। जिसे देखा जाए तो 47 पंचायत पर हम पांच लाख रुपया ही दे पाएंगे और एक मुखिया पर 1 साल में लगभग 60 से 70 लाख रुपया आता है यदि सभी जगह पर हमारे कार्यकर्ता रहेंगे तो कार्यकर्ताओं को योजना अधिक मिलेगी। मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप केसरी राहुल लकड़ा डीडी सिह रणधीर रंजन ललन सिंह प्रेमदास एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via