दुर्गापूजा एवं अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक.
हज़ारीबाग़, कुंदन लाल.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हजारीबाग : जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा अन्य त्योहारों को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की चर्चा एवं शांति समिति की बैठक शुक्रवार को स्थानीय हजारीबाग के नगर भवन में आयोजित की गई . बैठक में कोविड-19 को लेकर दुर्गा पूजा के त्योहार में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक से चर्चा की गयी. इस अवसर पर हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द ने कहा,कि दुर्गा पूजा का आयोजन कोविड-19 के प्रसार का कारक नहीं बने, इसलिए बरती जाने वाली सावधानियाँ यथा सामाजिक दूरी का अनुपालन,मास्क,सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें. डीसी श्री आनन्द ने कहा, कि इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जायेगा, जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के सभी बिंदुओं पर पूजा समितियों द्वारा अनुपालन करना आवश्यक होगा, साथ ही विसर्जन की प्रक्रिया छोटी हो. वहीं डीजे लाईट की व्यवस्था नहीं की जाएगी. सभी सीओ अपने कार्यक्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक कर विधि व्यवस्था कायम करें.
डीसी श्री आनन्द ने सभी पूजा पण्डालों में पेयजल की व्यवस्था,स्ट्रीट लाईट तथा सड़कों की मरम्मति को लेकर नगर निगम को निदेश दिया, डीसी श्री आनन्द ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा मेला, गरबा, नृत्य संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम या किसी भी भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगें. दुर्गा पूजा पंडाल के आस-पास भीड़-भाड़ वाली स्थिति उत्पन्न ना हो पाए इसके लिए किसी प्रकार का फूड स्टाल,प्रसाद,भोग वितरण कार्यक्रम नहीं किए जायेंगें. पूजा पंडाल सादगी पूर्ण एवं मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 4 फिट से ज्यादा नहीं होंगें तथा पंडाल में स्थापित प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए ताकि सड़क से प्रतिमा के दर्शनार्थी खड़े न हों. इस अवसर पर डीसी श्री आनन्द ने स्थानीय समितियों के प्रतिनिधि से उनकी समस्याओं को भी सुना तथा डीसी के समक्ष अपनी माँगों को रखा. समितियों द्वारा पूजा के दौरान बिजली की निर्बाध एवं वैकल्पिक आपूर्ति के लिए जेनरेटर का प्रयोग,संध्या आरती के दौरान लाउड स्पीकर का प्रयोग तथा पूजा स्थल के आस-पास के जगहों के सड़कों के गड्ढों को भरने आदि की माँग की. इस अवसर पर डीसी श्री आनन्द ने सभी बिंदुओं पर विचार कर अपना निर्णय को साझा करने की बात कही. बैठक में हजारीबाग के सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार,एसडीओ बरही ताराचन्द,अपर समाहर्ता,जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ एंव शांति समिति के सदस्य सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.







