हेमंत सोरेन के खिलाफ PIL एडमिट , सरकार की दलील खारिज
हेमंत सोरेन के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा। आज उनके खिलाफ खनन लीज और सेल कंपनी की PIL की सुनवाई में हाई कोर्ट ने केस एडमिट कर लिया है । हाई कोर्ट ने आज सरकार के दलील को खारिज किया और कहा की यह PIL सुनने योग्य है । गौरतलब है की सरकार PiL के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर किया था जिसके बाद कोर्ट ने हाइकोर्ट को निर्देश दिया था की PIL नम्बर 727 और 4290 की मेंटेबलिटी पर सुनवाई करे। आज हाई कोर्ट ने यह फैसला दिया की दोनों मामले सुनने योग्य है । यह हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका है ।
बहु को गर्म लोहे रॉड से दाग दाग कर बड़ी बेरहमी से मौत( murder )के घाट उतारने का आरोप
अब साधारण भाषा मे हेमंत सोरेन के खिलाफ सेल कंपनी और अवैध खनन लीज पर PIL कोर्ट में एडमिट । अब इस फैसले के बाद केस के मेरिट पर सुनवाई 10 जून को होगी ।