Piparwar: रैयत विस्थापित मोर्चा एवं अशोका प्रबन्धन के बीच एजेंडा मीटिंग हुई संपन्न
संजय ओझा / Piparwar
रोजगार (रोड सेल) सहित कई बिन्दुओं पर बनी सहमती।ज्ञात हो की मोर्चा ने पत्र केमाध्यम से रोड सेल मे प्रयाप्त मात्रा मे कोयला आवंटन,आर सी आर मोड मे ट्रकों दुवारा कोयला ढ़ुलाई की मांग की थी ताकि विस्थापितो को प्रयाप्त रोजगार मिल सके।
ऐजेंडा मीटिंग की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार ने की। मीटिंग मे रैयत विस्थापित मोर्चा पदाधिकारियों के अलावा डिसपैच ऑफिसर,कोलियरि मैनेजर,सिविल ऑफिसर, लैंड रेभेणू ऑफिसर,ई ऐंड एम ऑफिसर सहित सभी विभाग के लोग शामिल थे।
तीन घन्टे चली इस बैठक मे कोयला आवंटन बढाने आर सी आर मोड़ मे भी ट्रको के दुवारा ट्रांसपोटिंग करने,रोड सेल को सुचारु रूप से चलाने,ट्रांसपोर्ट रोड मे पानी छिडकने,स्ट्रीटलाईट लगाने, रोड बनाने पर सहमती बनी।प्रबंधन ने भरोसा दिलाया की रोड सेल,रोजगार पर हर सम्भव सहयोग की जायगी।प्रबंधन ने मोर्चा से कोयला उतपादन,डिस्पैच मे सहयोग की अपील की।
मीटिंग में मोर्चा की ओर से इक़बाल हुसेन,रामचंदर उरांव ,परमेश्वर गन्झू, रचित गन्झू,शाकील अंसारी,राम बालक गन्झू, प्रेम ठाकुर,इन्द्र्जीत उरांव, प्रवण्धन की ओर से पीओ,संजय कुमार,कोलियरि मैनेजर एस सत्यानारायण,डिस्पैच ऑफिसर राजेन्दर कश्यप, किशन अवस्थी,संभु सरन,शिशिर गर्ग,सतीश सिन्हा, छोटु यादव,एस सी सिन्हा सहित कई लोग सामिल थे।