जम्मू कश्मीर को प्रधानमंत्री (PM)मोदी ने स्वास्थ्य पर दी कई सौगात
जम्मू कश्मीर:-पल्ली रैली के दौरान प्रधानमंत्री (PM)के हाथों जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को स्वास्थ्य क्षेत्र में भी नई सौगात मिली। पीएम ने प्रदेश के लोगों को 108 जन औषधि केंद्र समर्पित किए। ये केंद्र सरकारी अस्पतालों और निजी केंद्रों में खोले जाएंगे। इनका उद्देश्य मरीजों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करवाकर उनके खर्चे को कम करना है।
पीएम (PM) मोदी ने डोगरी में जम्मू के लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, ‘शूरवीरें दी धरती जम्मू च दे महान परायें गी मेरा नमस्कार’। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के बाद जम्मू कश्मीर की धरती पर देश के लोगों ने ऐसा जनसैलाब देखा है।
बाबूलाल मरांडी (BABULAL MARANDI) दिल्ली तलब, झारखण्ड का राजनीतिक पारा गर्म
पीएम मोदी ने कहा कि आज अनेक परिवारों को गांवों में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं। ये स्वामित्व कार्ड गांवों में नई संभावनाओं को प्रेरित करेंगे। 100 जनऔषधि केंद्र जम्मू कश्मीर के गरीब और मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं, सस्ता सर्जिकल सामान देने का माध्यम बनेंगे।