Jhopdi

PMAY:-320 वर्गफीट के 1 फ्लैट के लिए झोपड़ी में रहनेवालों से मांगे जा रहे 8.50 लाख, 90फीसदी का इनकार

PMAY

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल-3 के तहत धुर्वा क्षेत्र के 16 स्लम में रहने वाले करीब 4400 परिवारों को फ्लैट देने के लिए नगर निगम जागरूकता अभियान चलाएगा। 13 से 22 मार्च तक भुसूर कोचा, गंगा खटाल, पत्थर कोचा, लंका कॉलोनी, पटेल नगर, ए-टाइप सेक्टर-2 मदरसा, लीची बगान, न्यू एरिया गांधी नगर, सुंदरगढ़ क्षेत्र में कैंप लगाकर चिन्हित परिवारों से सुरक्षित राशि भी ली जाएगी। ऐसे लाभुक, जिनका नाम निगम की सर्वे सूची में है, उन्हें पांच हजार रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट जमा करना होगा। हालांकि, निगम के अभियान से पहले ही आनी-भुसूर क्षेत्र के स्लम में रहने वालों ने फ्लैट बनाने का विरोध शुरू कर दिया है।

निगम की टीम जब लोगों से मिलकर उन्हें योजना की जानकारी दे रही थी तो लोग उग्र हो उठे। उन्होंने कहा कि 320 वर्गफीट के एक फ्लैट की कीमत करीब 11 लाख रुपए तय की गई है। इसमें 2.50 लाख रुपए केंद्र व राज्य सरकार सब्सिडी देगी। शेष करीब 8.50 लाख रुपए लाभुकों को देना है। ये पैसे कहां से आएंगे? सुगिया उरांव ने कहा कि वह घर में बर्तन मांजती है। पति रिक्शा चलाता है। इससे प्रति माह 8-9 हजार रुपए कमाई होती है।

अब बैंक लोन के 5-6 हजार रुपए कहां से देंगे। मंगरू लोहरा ने भी कहा कि हमलोगों को ठगा जा रहा है। जिस जमीन पर हमारे दादा-परदाता रहते आए हैं, उसे कभी नहीं छोड़ेंगे। इसी तरह 90 प्रतिशत लोगों ने फ्लैट लेने और पैसे देने से इंकार कर दिया। इधर, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने बताया कि लाभुकों को फ्लैट के बदले 8.50 लाख रुपए देने हैं। बैंक से फाइनेंस कराया जाएगा। इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 13 मार्च से अभियान चलाया जाएगा। लोगों के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने और उन्हें पक्का आवास देने की यह महत्वाकांक्षी योजना है। धुर्वा के 10 इलाकों में कैंप लगाकर जानकारी दी जाएगी।

अपार्टमेंट बनाने के लिए 3 साल बाद मिला ठेकेदार, 9 मंजिली बिल्डिंग में होगी सभी सुविधाएं

नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको को तीन साल बाद ठेकेदार मिला है तो फ्लैट बनने की आस जगी है। आनी और भुसूर में कुल 9 मंजिला अपार्टमेंट बनेंगे। इसमें कुल 4400 फ्लैट होंगे। इसमें लिविंग रूम, बेडरूम, किचन, बाथरूम और टॉयलेट होंगे।

बिजली-पानी के साथ अन्य आधारभूत संरचना भी विकसित होगी। सभी अपार्टमेंट में आरक्षण रोस्टर का पालन होगा। ग्राउंड फ्लोर दिव्यांग और बुजुर्ग, फ़र्स्ट फ्लोर में भी 20% आरक्षण शारीरिक रूप से कमजोर और बुजुर्ग के लिए होगा। इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें और नौवें तल्ले के फ्लैट का आवंटन होगा।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via