Videocapture 20210403 202358

गुमला में विस्फोटक के साथ पुलिस नें चार को किया गिरफ्तार.

गुमला : गुमला पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। गुमला पुलिस नें विस्फोटकों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में गुमला प्रभारी एसपी नें बताया कि गुमला पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान के दौरान गुमला सदर थाना क्षेत्र के करौंदी गाँव के समीप ट्रैक्टर पर लगाएं काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

विस्फोटक के साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब गिरफ्तार लोगों से विस्फोटक के बारे में जानकारी मांगी गई और विस्फोटक ले जानें संबंधी कागजात की मांग की गई तब गिरफ्तार व्यक्तियों की ओर से कोई सटीक प्रमाण नहीं दिया गया। बरामद विस्फोटक में 360 पीस जिलेटिन, 35 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और लगभग 1000 किलो विस्फोटक बरामद किया गया और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि इस तरह के विस्फोटों का उपयोग अक्सर नक्सलियों द्वारा किया जाता है। झारखण्ड में गुमला जिला अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस तरह के अवैध रूप से विस्फोटकों का भंडारण व परिवहन कहीं पुलिसकर्मियों को एक बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से तो नहीं किये जा रहे थे। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via