20250313 174035

रांची में जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए पुलिस का एहतियातन फ्लैग मार्च

झारखंड में जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में एहतियातन पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है दरअसल झारखंड का रांची सेंसिटिव जोन रहा है यहां रह कर छोटी-मोटी घटनाएं हमेशा होती रही हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 20250313 173828

ऐसे में जुम्मे की नमाज और होली एक साथ होने के कारण प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और यही वजह है कि रांची के में रोड किराया लाल सुजाता चौक सहित रांची के तमाम वैसे जगह पर फ्लैग मार्च किया गया जो कि कहीं ना कहीं से सेंसिटिव जोन रहा है

Screenshot 20250313 174240

Share via
Send this to a friend