झारखंड के चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर शिकंजा कसना शुरू किया हजारीबाग पुलिस ने !
झारखंड के चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। हजारीबाग पुलिस ने प्रशांत प्रधान को दो दिनों के रिमांड पर लिया है। इस दौरान एंटी टेररिज्म स्क्वायड प्रशांत प्रधान से पूछताछ करेगी।प्रशांत प्रधान के द्वारा पुलिस व सेना के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारतूसों का इस्तेमाल किया जा रहा था। हजारीबाग मुफस्सिल पुलिस ने उसके पास से 65 जिंदा कारतूस व दो पिस्टल भी बरामद की थी। प्रशांत प्रधान ने प्रोहिबिटेड बोर की कारतूसें कहां से लीं, इस पहलू पर एटीएस की टीम जांच करेगी।
इन्हे भी पढ़े :-भाकपा माओवादी संगठन 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए दिवस मनाएगा पलामू के मनातू में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी !
गौरतलब है कि हाल के दिनों में एटीएस ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह में सीआरपीएफ व बीएसएफ के कर्मियों की भूमिका सामने आयी है। हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार करने के वक़्त प्रशांत प्रधान के पास से पुलिस और सेना के कारतूस पाए गए थे. हजारीबाग पुलिस ने प्रशांत प्रधान के पास से 65 जिंदा कारतूस और दो पिस्टल भी बरामद किया था. प्रशांत प्रधान ने प्रतिबंधित बोर की कारतूसें कहां से ली ये अभी तक का सबसे बड़ा सवाल है , इस पहलू पर भी एटीएस की टीम जांच करेगी. खैर , सबसे बड़ी बात यहाँ ये उठती है कि हाल के दिनों में ही एटीएस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह में सीआरपीएफ और बीएसएफ के कर्मियों की भूमिका सामने आयी थी. इनसब में हजारीबाग पुलिस ने कोयला माफिया प्रशांत प्रधान को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. इस बीच झारखंड एटीएस की टीम कोयला माफिया प्रशांत प्रधान से पूछताछ करेगी.
प्रशांत प्रधान के खिलाफ डकैती, हत्या जैसे कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. हजारीबाग पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि कोयला माफिया प्रशांत प्रधान को हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. लेकिन पैसे और पैरवी के दम पर इस केस की फाइल फिलहाल के लिए दबा दी गई थी.बैरहाल अब हजारीबाग पुलिस पूरे मामले में कोयला माफिया प्रशांत प्रधान को रिमांड पर लेकर आगे की जानकारी जुटाएगी.
इन्हे भी पढ़े :-सफाई कर्मी बैठे हाड़सताल पर रांची के कई इलाको में देखने को मिला फैला हुआ कचरा ।