25.11.2021 18.13.44 Rec

BSF कैंप के भीतर था उग्रवादियों को हथियार सप्लाई करने वाला सौदागर, 5 लोगो को किया गया गिरफ्तार !

झारखंड के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड यानि ATS को एक बहुत ही बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , ATS ने उग्रवादियों और अपराधियों को हथियार की सप्लाई करनेवाले गैंग का पर्दाफाश किया है. देश के पांच राज्यों जो कुछ इस प्रकार है , बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताते चले की पूरे अभियान में अब तक नौ लोगों को पकड़ा जा चूका है. गिरफ्तार किये गए लोगो में बीएसएफ का एक जवान और एक सेवानिवृत्त जवान भी है. झारखंड की आईजी अभियान ए वी होमकर ने ये भी दावा किया है कि असला बारूदों के सप्लायरों के खिलाफ यह अभी तक का सबसे बड़ा कामयाबी है. हथियार तस्करों के पास से 9 हजार राउंड से भी ज्यादा कारतूस बरामत किये गए है वही साथ में 14 आधुनिक पिस्टल और 21 मैगजीन सहित कई और भी सामान जप्त किये गये हैं.
Whatsapp Image 2021 11 25 At 6.11.51 Pm
इन्हे भी पढ़े :- महिला डॉक्टर और उनकी बेटी को मिली जान से मारनी की धमकी।

आईजी अभियान ने ऐसा कहा कि ये गिरोह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में नक्सलियों और संगठित अपराधियों को असला बारूदों की सप्लाई करता था. एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इस पुरे गिरोह का किंगपिन अरुण कुमार है जो बीएसएफ के 116 बटालियन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुका है . झारखण्ड एटीएस टीम ने अपराधियों के निशानदेही पर पंजाब के फिरोजपुर में स्थित बीएसएफ बटालियन के कैंप के अंदर छापामारी कर एक अन्य बीएसएफ जवान जिसका नाम कार्तिक बेहरा को भी गिरफ्तार किया है बतातेचले की गिरफ्तार जवान के पास से 8304 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. इन कारतूसों के इस्तेमाल इंसास, एके-47 सहित कई और हथियारों में किया जाता था. इसके इतर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बुलढाना में की गयी छापामारी के दौरान 14 पिस्टल और 21 मैगजीन बरामद किये गये है. यहां भी तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है.

इन्हे भी पढ़े :-झारखण्ड में मैट्रिक और इंटर पास छात्रों को ही मिलेगी संविदा में नियुक्ति।
Whatsapp Image 2021 11 25 At 6.12.12 Pm
इस गिरोह से मिले लिंक्स के जरिये ही पुरे देश में दूसरी सुरक्षा एजेंसियां अलग अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं. ज्ञात हो की पूरे अभियान का नेतृत्व एएसपी कपिल चौधरी कर रहे थे.
बताते चले कि 13 नवंबर को अपराधी अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, जो सीआरपीएफ 102 बटालियन का आरक्षी है, को इमामगंज से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान अविनाश ने अपने सहयोगियों ऋषि कुमार, और पंकज कुमार सिंह, के भी इस कारोबार में जुड़े होने की जानकारी दी थी. इस कड़ी पर कार्य करते हुए ऋषि कुमार की गिरफ्तारी उसके पटना स्थित घर से हुई थी . 2 गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एटीएस की टीम द्वारा 14 नवंबर 2021 को 450 चक्र इसांस की गोली बरामद की थी. दोनों अपराधियों द्वारा अपने सहयोगी तथा एम्युनेशन सप्लायर पंकज कुमार सिंह के संबंध में विस्तृत रूप से बताने पर ही रांची से पंकज कुमार सिंह की गिरफ्तारी की गई है और उसे जेल भी भेजा दिया गया है. अविनाश, ऋषि और पंकज की गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद निरोधी दस्ता को इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों तथा हथियार एवं कारतूस के कई स्रोतों का जानकारी मिली है .

इन्हे भी पढ़े :-29.50 लाख गबन का केस CID को सौपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via