प्रोफेशनल कांग्रेस ने चुटिया के गली-मुहल्लों में किया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, घरों को किया सेनेटाइज
रांची : झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के सौजन्य से स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी के चुटिया स्थित विभिन्न गलियों-मुहल्लों में रविवार को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही घरों के बाहरी हिस्सों को सैनिटाइज भी किया गया।
स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष व शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि अकस्मात मौसम के करवट बदलने और अत्यधिक बारिश के कारण शहर के विभिन्न गली-मुहल्लों के नालियों में अक्सर कचरा जमा हो जाता है। गंदगी के कारण विभिन्न संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए प्रोफेशनल कांग्रेस ने शहर के विभिन्न वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने और घरों के बाहरी हिस्से को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है।
इस अभियान के तहत आज रविवार को चुटिया स्थित राम मंदिर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान चुटिया के विभिन्न गली-मुहल्लों में घरों को सनराइज किया गया। साथ ही नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी है। अपने घरों के साथ-साथ घर के आसपास भी साफ सफाई रखें। गंदगी न फैलने दें।
उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों से विशेष रूप से सतर्कता बरतने की अपील की। श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है। इसमें जरा भी कोताही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें और कोरोना से बचें।
मौके पर मौजूद अनिल सिंह ने बताया कि वार्ड 14 के एक एक घर को सैनिटाइज किया गया और आने वाले समय में नालियों एवं गलियों की साफ सफाई समय-समय पर की जाएगी। स्वच्छता अभियान में कृष्णा सहाय,प्रमोद मंडल, डॉ पीके मेहता, रामनरेश नायक, संदीप बैठा, रिकी कुमार, राजीव कुमार, गौरव आनंद, अमरजीत सिंह सहित अन्य शामिल थे।