Ward

Ramgarh Chunav :-चुनाव का बिगुल बजा,30 अप्रैल को छावनी परिषद के आठ वार्डों में चुने जाएंगे सदस्य

Ramgarh Chunav

Drishti  Now  Ranchi

कैंटोनमेंट बोर्ड रामगढ़ के आठ वार्डों के सदस्यों के चुनाव का बिगुल बज गया है । भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधिसूचना के बाद 30 अप्रैल 23 को रामगढ़ में 8 वर्ष बाद चुनाव होने जा रहा है । झारखंड के एक मात्र कैंटोनमेंट बोर्ड अंतर्गत आठ वार्डों में वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा ।

2015 में निर्वाचित वार्ड सदस्यों का पांच वर्षों का कार्यकाल 20 मई 2020 को ही समाप्त हो गया था । इस बीच कोविड के कारण चुनाव की प्रक्रिया नहीं होने से वार्ड सदस्यों का कार्यकाल 6- 6 महीने कर यानि एक साल 2 जून 2021 तक बढ़ाया गया था । इसके बाद 6 वर्ष पूरा के बाद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया और रक्षा मंत्रालय ने नामित सदस्य के रुप में कीर्ति गौरव को मनोनीत कर दिया ।

चुनाव में देरी के कारण नामित सदस्य का भी 6 महीने का दोबारा कार्यकाल बढ़ाया गया है । यह किसी विशेष परिस्थिति व कारणों से चुनाव टलने पर ही कार्यकाल को बढ़ाए जाने का प्रावधान है । इधर अधिसूचना के बाद वार्ड चुनाव का इंतजार खत्म होते ही सरगर्मी को बढ़ा दिया है ।

1940 में रामगढ़ शहरी क्षेत्र में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड का स्थापना किया गया था । बोर्ड ने वार्डों को एससी- एसटी और महिला- पुरुष के लिए आरक्षित किया है । आठ वार्डों में तीन महिला, एक एसटी और एक एससी वार्ड आरक्षित है और बाकी 3 वार्ड सामान्य है । इसमें, वार्ड नंबर एक पुरुष, दो महिला, तीन एससी पुरुष, चार पुरुष, पांच महिला, छह पुरुष, सात एसटी महिला और वार्ड नंबर आठ पुरुष के लिए सामान्य होगा ।

बोर्ड में आठ सदस्यों के अलावा मनोनीत नामित सदस्य भी शामिल होते है । अध्यक्ष ब्रिगेडियर, सचिव सीईओ और सदस्यों द्वारा चुने गए सदस्य उपाध्यक्ष होते है । बोर्ड से ही शहर के विकास कार्य सहित कई जनहित कार्य को मंजूरी दी जाती है । भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने देश के 57कैंटोनमेंट बोर्ड में वार्ड सदस्य चुनाव की अधिसूचना जारी की है ।

भारत सरकार के छावनी अधिनियम 2006( 2006 का 41) की धारा 15 की उप- धारा( 1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर 30 अप्रैल 2023 को निर्वाचन तिथि की घोषणा की गई है । संयुक्त सचिव राकेश मित्तल ने 17 फरवरी 23 को रामगढ़ कैंट सहित 57 कैंट बोर्ड के लिए अधिसूचना जारी किया है ।

ये थे आठ वार्डों के निर्वाचित वार्ड सदस्य

कैंटोनमेंट बोर्ड का 2015 के चुनाव में आठ वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए थे । इनमें वार्ड नंबर 1 से बेबी प्रसाद, 2 से अनमोल सिंह, 3 से राजेंद्र नायक, 4 से कैलाश मुंडा, 5 से संजीत सिंह, 6 से पुरनी देवी, 7 से प्रभु करमाली और वार्ड नंबर 8 से वार्ड सदस्य रेणु सिंह शामिल थी । वर्तमान में बोर्ड की नामित सदस्य कीर्ति गौरव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via