Up Chunav

Ramgarh Upchunav:-अविनाश पांडेय ने लगाए आरोप :-चुनी सरकार को गिराने की साजिश रचते हैं भाजपा और सहयोगी

Ramgarh Upchunav

Drishti  Now  Ranchi

जिस दिन से रामगढ़ में उप चुनाव की तारीख की घोषणा हुई है, उसी दिन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंडों के अध्यक्ष गण एवं पंचायत बूथ स्तरीय नेताओं ने उपचुनाव जीतने के लिए नीति एवं नियोजन पर लगातार काम कर रहे हैं।

उक्त बातें झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि स्थानीय जिमखाना क्लब रामगढ़ के सभागार में रामगढ़ नगर एवं रामगढ़ प्रखंड के पंचायत, वार्ड एवं बूथ समितियों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कही। उन्होंने आगे कहा कि रामगढ़ का चुनाव कई मायनों में इस राज्य की राजनीति को दिशा देने वाला साबित होगा।

इस बार जनता झारखंड सरकार के तीन वर्षों के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी। एनडीए गठबंधन को भारी अंतर से पराजित किया जाएगा। बीजेपी एवं उनके सहयोगी दल लगातार साजिश करते आ रहे हैं। कभी चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करते हैं।

कभी चुने हुए विधायकों की सदस्यता खत्म करने की साजिश करते हैं लेकिन अपने मंसूबे में वह कभी कामयाब नहीं होंगे। भाजपा – आजसू के बेमेल गठबंधन को धूल चटाने का काम जनता करेगी । प्रदेश प्रभारी ने स्थानीय मुद्दों को भी टच किया। कहा कि ममता देवी ने अपने राजनीतिक जीवन में लगातार गरीबों के लिए संघर्ष किया था।

इसी वजह से 2019 के आम चुनाव में रामगढ़ की जनता ने उनको ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसके बाद ममता देवी ने 3 सालों में आजसू के भय को खत्म कर शांति का माहौल कायम किया। हर वर्ग के लोग आजसू के भय से मुक्त होकर शान के साथ अपने जीवनयापन में लगे रहे। लेकिन एक बार फिर रामगढ़ की जनता के पास साजिश कर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देगी। पिछले चुनाव में ममता देवी को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी इस बार उपचुनाव में उनके पति को दिलाएगी।

षड़यंत्र कर ममता देवी को भेजा जेल : राजेश

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ की प्रिय विधायक ममता देवी के दूध मोहे बच्चे का इन लोगों ने दूध छुड़ा दिया। यह इतने बड़े षड्यंत्र कारी है कि किसी को भी कभी भी षड्यंत्र रच कर उसे सराखों के पीछे भेज सकते हैं। ममता देवी का रामगढ़ की जनता से डायरेक्ट संपर्क होने के कारण आजसू एवं बीजेपी डर गई। यहां की जनता के लिए ममता देवी हमेशा समर्पित रही हैं।

रामगढ़ की जनता उस दूध मोहे बच्चे को इंसाफ दिलाएगी और बजरंग महतो को इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय सिन्हा दीपू, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसीफ, प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा, धर्मराज राम, शमशेर आलम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via