विष्णु शर्मा मोमिरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच बूटी रांची टीम ने जीता
रामगढ़।
आकाश शर्मा/अशोक
सिद्धो कान्हू जिला मैदान मैं चल रहे विष्णु शर्मा मोमिरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच गुरुवार को सीसी टीम बूटी रांची और टीआरसी बीआरएल रामगढ़ के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि आजसू के रामगढ़ नगर के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि को बुके देकर पीके शर्मा ने स्वागत किया। टॉस अधिकारी अजीत कुमार दोनों कप्तानों के बीच टॉस किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बूटी सीसी रांची ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए। सबसे अधिक रन मोहित कुमार 43 रन बनाया।
इन्हे भी पढ़े :- कल दिन भर रतु वाले इलाके में गुल रहेगी बिजली ।

दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए टीआरसी बीआरएल की टीम 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे सब से अधिक रन साने अली 46 रन बनाया। बीआरएल टीम को हरा कर बूटी सीसी रांची टीम ने 4 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच बूटी सीसी रांची के गेंदबाज कुलदीप कुमार बने। जिसने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन खिलाड़ी को आउट किया। मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार दिया गया। मौके पर विष्णु शर्मा T20 अध्यक्ष महेंद्र मुंडा, सदस्य राजेंद्र नायक, महेंद्र प्रजापति, रवि प्रसाद, अजीत कुमार, शिव चंद्र महतो, राज किशोर, कोच मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।
इन्हे भी पढ़े :- 20 बिंदुओं के जरिये जेपीएससी ने लग रहे आरोपों का जवाब दिया।





