ranchi

Ranchi: कल हाई कोर्ट में तय हो सकता है की जमीन घोटाले में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन पेश होंगे या फिर उन्हें कोर्ट से राहत दी जाएगी।

 

Ranchi: झारखण्ड में जमीन घोटाले की जाँच कर रही ईडी झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है और हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर जाना नहीं चाहते इसी के खिलाफ हेमंत सोरेन पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और फिर हाई कोर्ट जानकारी मिली है की अब छह अक्टूबर यानि कल इस मामले में झारखण्ड हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की खंडपीठ करेगी। ऐसे में यह कल तय हो सकता है की जमीन घोटाले में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन पेश होंगे या फिर उन्हें कोर्ट से राहत दी जाएगी। जाहिर है की हेमंत सोरेन ने याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई है की पीएमएलए यानि प्रिवेंशन आफ के मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दो हजार दो की धारा पचास और धार तिरसठ की वैधता में सवालिया निशान है याचिका में कहा गया है कि जांच एजेंसी को धारा पचास के अंतर्गत बयान दर्ज कराने या पूछताछ के दौरान ही किसी को गिरफ्तार कर लेने का अधिकार है. इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है. ऐसे में यह कैसे तय होगी की ईडी सिर्फ पूछताछ के लिए बुला रही है इसलिए इस ईडी को धाराओं के तहत मिली शक्तियों को फिर से देखा जाये। नहीं

जाहिर है की जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन जारी चार अक्टूबर दो हजार तेईस को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे आज नहीं पहुंचे। उन्होंने पलामू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को पत्र भेजा गया है। यह पत्र हाईकोर्ट के वकील श्रेया मिश्रा की ओर से भेजा गया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे कानून का पालन करने वाले हैं। ऐसे में हाईकोर्ट में उन्होंने याचिका दायर की है। पत्र में उन्होंने अदालत का फैसला आने तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की अपेक्षा की है। होगा कर

इधर सीएम के ईडी कार्यालय नहीं पहुंचने के बाद ईडी की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। ईडी फिर से नोटिस करेगी या अदालत के फैसले का इंतजार करेगी उसका अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी।

इसी बीच गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का एक ट्वीट लोगो के जुबान पर है इस ट्वीट में एक बार फिर उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है लेकिन इस ट्वीट में साफ इशारा हो रहा है किसकी तरफ हो रहा है वो आप खुद समझ जायेंगे हम आपको ट्वीट पढकर सुना देते है
सदा सुनते सुनते खबर लेते लेते
पता पाते पाते बहुत देर कर दी
बहुत देर से दर पे आँखे लगी थी
हुजूर आते आते बहुत देर कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via