20250420 195435

शास्त्री मैदान चुटिया में बजरंग दल रांची महानगर द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बजरंग दल रांची महानगर द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शास्त्री मैदान चुटिया में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसका चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रावजलित कर किया गया। सभी मैच के लिए 20-20 मिनट का समय निर्धारित किया गया था और फाइनल में पहुंचे सभी विजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दबंग रांची और द्वितीय पुरस्कार बजरंग दल रांची महानगर को मिला वहीं बाकी सभी टीमों को संतान पुरस्कार दिया गया।

आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में आयोजित एयर शो का भव्य तरीके से समापन।

इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा कि युवाओं में इस तरह का आयोजन अत्यन्त आवश्यक हैं युवा अब मोबाइल में अधिक समय देते हैं जबकि इस तरह के खेल से उसका शरीर भी स्वस्थ रहता हैं। वहीं बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे देश में बलोपासना केंद्र और अन्य स्थानों पर कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने कहा कि इस तरह का आयोजन महानगर के अन्य प्रखंडों में भी किया जाएगा।

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, सिपाही ने साथी को गोलियों से भूना

कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपात, प्रांत संयोजक बजरंग दल रंगनाथ महतो, पद्मभूषण माननीय मुकुंद नायक, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन, विहीप महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी,बजरंग दल रांची महानगर संयोजक विक्रम साहू, भैरो सिंह, योगेश, अनील तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via