होली के दिन दो युवक की हत्या से दहली रांची
रांची में होली हुई काली दो युवक का खून से लथपथ मि
ला शव…! पत्थर से कुचक्र हत्या की आशंका.
राँची में होली के दिन जब लोग जश्न मना रहे है उस वक्त रांची के चुटिया थाना में एक युवक की हत्या हो गयी है । होली के दिन हत्या से से लोग डरे हुए है जबकि सुरक्षा व्यवस्था पुलिस ने बढ़ा रखा है।
घटना बहु बाजार तालाब के पास हुई। जहां पत्थर स्व कुचा युवक का शव मिला है । तालाब के सीढ़ी पर खून मिले है। मौके पर चुटिया थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान दीपक दुबे के रूप में हुई है। युवक कोकर इलाके में किराये के मकान में रहता था। मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला है। मृतक दीपक दुबे के रिश्तेदार चुटिया इलाके में रहते हैं। सूचना मिलने के बाद बाद मृतक के बहनोई और अन्य लोग पहुँचे।
पुलिस को आशंका है नशा करने के दौरान हुए विवाद में हत्या हुई है। पुलिस अन्य विन्दुओं पर मी जांच कर रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक तालाब के किनारे मॉर्निंग वीक कर रहे लोगों की नजर तालाब के किनारे सीढ़ी पर युवक का शव देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सिटी डीएसपी ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरन्त पुलिस पहुँच गई। सम्भवता घटना देर रात की है।
आशंका ये भी जताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक चबूतरे पर बैठा होगा। रात में अचानक गिर गया।
कोतवाली इलाके में युवक की हत्या
दूसरी तरफ राँची के कोतवाली के किशोरगंज के पास भी एक युवक की देर रात कर दी गई है। वहाँ भी पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका है। सुबह कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की है। बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है।