Ranchi News :-साहिबगंज DC के बाद आज जामताड़ा के विधायक से ED करेगी पूछताछ
Ranchi News
Prerna Chourasia
Drishti Now ,Ranchi
दो अलग-अलग मामलों में मनी-लांड्रिंग के तहत चल रही जांच में ईडी की पूछताछ में शामिल होने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव व जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डा. इरफान अंसारी को आज ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे।
साहिबगंज के उपायुक्त से संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूछताछ होगी। इसके अलावा, डा. इरफान अंसारी से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार गिराने की साजिश रचने के मामले में अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर ईडी जानकारी लेगी।
सरकार गिराने की साजिश रचने के मामले में ही सात फरवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप व आठ फरवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से ईडी पूछताछ करेगी। पूर्व में तीनों ही विधायकों को ईडी ने 13, 16 व 17 जनवरी को पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन तीनों ही विधायकों ने दो-दो हफ्ते का समय मांग लिया था।
साहिबगंज के उपायुक्त से इन बिंदुओं पर ईडी लेगी जानकारी
साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव से ईडी ने बीते 23 जनवरी को सात घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग सभी सवालों के जवाब में डीसी ने ईडी को बताया था कि वे फाइल देखकर ही कुछ बोल पाएंगे। इसके लिए उन्होंने ईडी से वक्त मांगा था।