Congress Party :- आम जनता को बर्बाद होते नहीं देख सकती है कांग्रेस पार्टी :- Rajesh Thakur
Congress Party
Prerna Chourasia
Drishti Now , Ranchi
आज देश की दो प्रमुख संस्था एसबीआई और एलआईसी की गिरती हालत किसी से छिपी नहीं है. आम लोगों की जिंदगी भर की कमाई आज डूब रही है. ऐसे में हमेशा जनहित के मुद्दों पर बात करने वाली कांग्रेस पार्टी चुप कैसे रह सकती है. यह कहना है झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का. दरअसल अडाणी ग्रुप कंपनी की कार्यशैली को लेकर रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित एसबीआई कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आपको बता दें कि अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार में पैसे डूबने की आशंका के चलते झारखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी का कहना है कि अडाणी समूह पर स्टॉक मार्केट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. यह भी आरोप लगाया गया है कि अडाणी समूह की कंपनियों में एलआईसी और बैंकों का पैसा लगाया गया है. अडाणी समूह की हजारों करोड़ की सार्वजनिक राशि व खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच कांग्रेस ने सयुंक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायधीश की निगरानी में कराने की मांग की है. इसी कड़ी में आज राजधानी में रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कचहरी स्थित एसबीआई बैक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.