Ranchi News:-घोषणा तक ही रह गया झारखण्ड बंद ,खुली रही दुकानें, सामान्य रहा यातायात, पर चौक-चौहारों पर मुस्तैद रही पुलिस
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
राज्य की राजधानी रांची में नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ फेडरेशन का बंद बेनतीजा रहा. सामान्य व्यवसाय खुले थे। कोई असामान्य यातायात नहीं होना चाहिए। सड़कों पर, निजी कार और सार्वजनिक परिवहन दोनों विकल्प थे। बंद का आह्वान करने वाले लोग भी सड़कों से नदारद रहे। कुल मिलाकर यूथ फेडरेशन का झारखंड बंद घोषणा तक ही सीमित रहा. झारखंड बंद का प्रदर्शन असफल रहा।
क्यों बुलाया था झारखंड बंद
झारखंड यूथ एसोसिएशन के केंद्रीय संयोजक इमाम सफी ने योजना नीति के विरोध में रविवार को बंद का आह्वान किया था. उन्होंने घोषणा की कि हम जगरनाथ महतो की 1932 की खतियान के साथ-साथ उनके सपने के आधार पर योजना रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। बंद के आयोजकों का दावा है कि झारखंड में अभी भी लूटपाट हो रही है. सरकार 60:40 की नियोजन नीति के आधार पर बहाली को हटा रही है ताकि दूसरे राज्यों के लोग अधिकांश नौकरियां प्राप्त कर सकें। राज्य के छात्र खतीनवाद पर आधारित स्थानीय नियोजन नीति के 60:40 के विरोध के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी पुकार नहीं सुन रही है।
बंद का इन्होंने किया समर्थन
इस बंद में यूथ एसोसिएशन के साथ – साथ कई छात्र संगठन भी शामिल हैं। झारखंड उलगुलान मार्च, पंचपरगना फाइटर, आदिवासी छात्र संघ, आमया और आदिवासी मूलवासी संगठनों का भी इस बंद का समर्थन मिला हुआ है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बंद के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए राजधानी रांची में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालात के मद्देनजर वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर व आंसू गैस की टीम भी तैनात है। सिटी एसपी ने कहा, बंद समर्थकों से वार्ता कर पर्व-त्योहार को देखते हुए सांकेतिक बंद का आग्रह किया गया है। हमारा ध्यान है कि आमलोगों को कोई परेशानी न हो. झारखंड बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बल में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद और लाठी पार्टी को भी शामिल किया गया है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo