Whatsapp Image 2022 03 05 At 12.17.44

भाषा को लेकर आज मशाल जुलूस शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक,कल झारखंड बंद (jharkhand band)ऐतिहासिक होगा

कल 6 मार्च को भाषा और 1932 खतियान के विरोध में अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच व अन्य 28 संगठनों द्वारा घोषित झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का बैठक गांधीनगर में किया गया !

बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया !

तय हुआ की मंच के तत्वाधान में आज 5/3/22 को शाम 5:30 बजे शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक पदयात्रा कर मशाल जुलूस निकाला जाएगा !
यादव ने कहा की आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ,मैथिली भाषा संघर्ष समिति नौजवान छात्र मोर्चा बस ऑनर्स एसोसिएशन रांची महानगर महावीर मंडल बस्ती बचाओ समिति सहित अन्य संगठनों ने कल की झारखंड बंद (jharkhand band )का समर्थन किया है !
तैयारी समिति में राजद नेता राजकिशोर सिंह,जेडीयू महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय,जेडीयू नेता उपेंद्र नारायण सिंह, सुबोधकांत, जयहिंद पार्टी के अध्यक्ष बबन चौबे,विष्णु चौबे,मुकेश वर्मा,बस्ती बचाओ समिति के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,नौजवान छात्र मोर्चा के अभिषेक सिंह,बुद्धिजीवी मंच के सुनील पांडेय,राकेश सिंह,बली प्रसाद,राणा रणवीर सिंह,मधुकांत पाठक अमर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES