Img 20220305 112057

आज थम जाएगा सातवें चरण के चुनाव प्रचार का शोर, इन 3 विधानसभा क्षेत्रों में बंद होगा प्रचार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को शाम 6 बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. इसके तहत 3 विधानसभा सीट चकिया, राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी के लिए शाम 4 बजे के बाद एवं अन्य 51 विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी. यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक यानी 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.बता दें कि चुनाव आयोग ने सातवें चरण के चुनाव के लिए यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान कराना तय किया है. 7 मार्च को होगा मतदान कराया जाएगा. इन 54 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण के तहत 7 मार्च को जिन 54 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है,उनमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via