hrmu

Ranchi News:-हरमू हाउसिंग कॉलोनी कंडम घोषित आवास में जबरन रह रहे थे लोग , बोर्ड ने खाली करवाया

Ranchi News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

हरमू हाउसिंग काॅलाेनी वास बाेर्ड के फ्लैटों में जान जोखिम में डालकर लाेग रह रहे हैं। बाबू वीर कुंवर सिंह चाैक के आसपास बने जनता फ्लैट की स्थिति पूरी तरह जर्जर है। बाेर्ड ने इन फ्लैटों काे कंडम घोषित कर दिया है, इसके बावजूद दर्जनों परिवार इसमें अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे हैं। वहीं कुछ लाेगाें ने फ्लैट काे किराये पर दे दिया है। ऐसे फ्लैटों से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम के तहत आवास बाेर्ड की टीम शुक्रवार काे पहुंची। हालांकि, टीम के आने से पहले ही कई कब्जेधारी फ्लैट खाली करके जा चुके थे, लेकिन उन्होंने दरवाजे पर ताला लगा दिया था।

यह देखकर आवास बाेर्ड के अस्सिटेंट इंजीनियर राजेश कुमार ने खाली फ्लैट के दरवाजे पर लगे ताले काे ताेड़ने का निर्देश दिया। ताला टूटने के बाद सभी 10 फ्लैटों काे सील कर दिया गया। इस क्रम में एक फ्लैट में रह रहे परिवार ने कुछ समय देने की मांग की, लेकिन मौके पर मौजूद अरगोड़ा सीओ अरविंद ओझा ने सख्त लहजे में कहा कि हर हाल में अभी फ्लैट खाली करना हाेगा। इसके बाद परिवार ने घर से सामान निकाल दिया। एक घंटे के बाद उस फ्लैट काे भी सील कर दिया।

4 साल से अटकी है नया अपार्टमेंट बनाने की योजना

हरमू, अरगोड़ा और बरियातू हाउसिंग कॉलाेनी में आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैटों काे ताेड़कर उसके स्थान पर नया फ्लैट बनाने की योजना 2018 में बनी थी। बाेर्ड ने सभी जर्जर फ्लैटों का सर्वे कराकर उन्हें कंडम भी घोषित कर दिया, लेकिन उन फ्लैटों से अवैध कब्जा नहीं हटाने की वजह से आज तक यह योजना पेंडिंग है। सभी जर्जर फ्लैटों काे ताेड़कर उसके स्थान पर नए फ्लैट बनाए जाएं तो उतनी ही जमीन पर 500 से अधिक फ्लैट बनेंगे। इससे लाेगाें काे आवासीय काॅलाेनी में आवास मिलेगा और बाेर्ड की भी कमाई बढ़ेगी।

बाेर्ड ने बंद घरों का ताला ताेड़कर सील कर दिया

आवास बाेर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि पहले फेज में कुल 56 आवासों काे खाली कराना है। अभी तक 25 आवास खाली कराए जा चुके हैं। कुछ लाेगाें ने काेर्ट का स्टे आर्डर दिखाया है, इसलिए वैसे लाेगाें काे छाेड़ा गया है। 4 मई तक अभियान चलेगा। इस दाैरान सभी घराें काे खाली कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जाे लाेग नोटिस मिलने के बाद भी घर खाली नहीं करेंगे, ताे बाेर्ड जबरन खाली कराएगा और उसमें हाेने वाला खर्च भी कब्जेधारियों से वसूल करेगा।

Share via
Share via