bariyatu

Ranchi News : देर रात दिव्य्यान तालाब के सामने कृष्णा अपार्टमेंट के आउटहाउस  में लगी आग, एक की मौत एक घायल

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Prerna  Chourasia

Ranchi ,Drishti now

 

बरियातू थाना के अंतर्गत दिव्य्यान  तालाब के सामने कृष्णा अपार्टमेंट के  आउटहाउस  में गुरुवार को देर रात लगी लाग | इस घटने क्रम के दौरान कमरे में दो लोग मौजूद थे, दामोदर लोहार और अमर तिग्गा | बताया जा रहा है की दामोदर लोहार की मौके पे ही जिन्दा जलने के कारन मौत हो गई वंही अमर तिग्गा की हालत गंभीर बताई जा रही है | जानकारी के अनुसार मृतक अपने फुफेरे भाई मनोज  के साथ वही आउटहाउस में उनके साथ रहता था, अमर तिग्गा उनसे मिलने वहां  आया था |

गुरुवार की रत करीब 10:30 बजे  दामोदर का दोस्त अमर उससे मिलने आया था | आधे घंटे के बाद  जब कमरे से चीखने की आवाज आने लगी तो , लोगो ने वहां पहुँच कर देखा की दामोदर मृत पड़ा था और अमर की सांसे चल रही थी लेकिन हालत बहुत गंभीर थी |

इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर बरियातू थाना की पुलिस वह पहुंची उसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस  बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा |  बरियातू थाना के प्रभारी ज्ञान रंजन के बताया की हम आग लगने की वजह की जनक कर रहे है , अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है|

पुलिस हर बिंदु पार अच्छे  से जाँच कर रही है, उन्होंने मृतक की भाभी बिलासी देवी से बात की तो उन्होंने बताया की उनका देवर अपने दोस्त के साथ रूम में हीटर से आग ताप रहा था , इसी दौरान उसने खाना माँगा तो मैंkhana लेन किचन में चली गई थोड़ी देर के बाद कमरे से चिल्लाने की आवाज आई तो मैं उधर  गई , तो मैंने देखा की पूरा कमरा  धुवां से भरा हुआ था, अंदर आग लगी हुई थी और दोनों चीख रहे थे |

 

 

Share via
Send this to a friend