Ranchi

Ranchi News:-बांग्लादेशी घुशपैठी का मामला झारखण्ड में ,हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब, पूछा – झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे प्रवेश कर रहे बांग्लादेशी

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि बताएं कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए कैसे घुस जा रहे हैं। इस सवाल का जवाब देने के लिए हाईकोर्ट ने समय तय किया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत गृह मंत्रालय को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। सुनवाई के बाद अगली तारीख 19 जुलाई निर्धारित की है। आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में बांग्लादेशी घुसपैठियों के झारखंड में घुसने से संबंधित दायर याचिका पर सुनवाई हुई। यह जनहित याचिका है, जिसे डेनियल दानिश ने दायर की है।
जनहित याचिका में क्या है
डेनियल दानिश की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में जो जनहित याचिका दायर की गयी है, उसमें कहा गया है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं। इस वजह से इन जिलों में जनसंख्या पर असर पड़ रहा है। वहीं इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसा स्टेबल किए जा रहे हैं। स्थिति यह हो गयी है कि अब स्थानीय ट्राइबल के साथ वैवाहिक संबंध बनाया जा रहा है।
हाईकोर्ट ने क्या है प्रार्थी की मांग
दायर याचिका के माध्यम से मांग की गयी है कि भारत सरकार का गृह मंत्रालय रिपोर्ट दाखिल करें। बताएं कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं। उनके द्वारा झारखंड में लोगों को कैसे गुमराह कर रहे हैं। बात वैवाहिक संबंध स्थापित करने तक आ गई है। आज हुई सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने पैरवी की।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via