pardesh adyksh 1

Ranchi News:-अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:प्रदेश अध्यक्ष बोले प्रधानमंत्री मोदी जी “यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी” आपकी यारी देश की जनता को बर्दाश्त नहीं

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओरे आज राजभवन का घेराव किया गया। घेराव कार्यक्रम की शुरुआत मोरहाबादी मैदान स्थिति बापू वाटिका से हुआ, जो कचहरी चौक होते हुए राजभवन धरना स्थल पहुंचा। यह घेराव कार्यक्रम केंद्र सरकार के घोर पूंजीवादी नीतियों क्रोनी कैपिटलीजम के खिलाफ आयोजित किया गया था। इस घेराव कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, उपनेता विधायक दल प्रदीप यादव, एआईसीसी सचिव सह विधायक दीपिका पांडे सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत सहित तमाम बड़े नेता और विभिन्न जिले से आए कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल हुए।
हमने बनाया हम ही बचायेंगे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने देश के लिए कई बड़ी संपत्तियां खड़ी की हैं। कांग्रेस चुप कैसे रहेगी। हम तानाशाही नहीं चलने देंगे। यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी, प्रधानमंत्री जी जो चाहते हैं वो नहीं होने देंगे। एसबीआई, एलआईसी हमने बनाया है। उसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। कांग्रेस राज्यभर में इसके चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है। हमारी आवाज दबाई जाती है। सदन में जब कांग्रेस नेता अपनी बात रखते हैं तो स्पीकर महोदय के द्वारा स्पीकर बंद कर दिया जाता है। हम अपनी इन मांगों के साथ ही सदन के बाहर सड़क पर उतरे हैं। हम यह बता देना चाहते हैं कि मोदी जी आपकी यारी देश की जनता को बर्दाश्त नहीं है। आपकी यारी एलाआईसी और एसबीआई को भारी पड़ रही है। हमने एलआईसी और एसबीआई बनाया है इसे बचायेंगे भी हम ही।

यार से यारी देश से गद्दारी नहीं चलेगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि यार से यारी देश से गद्दारी नहीं चलेगी। यहां अडाणी की सरकार चल रही। सारा कुछ अडाणी समूह के लिए ही हो रहा। गरीब के खून-पसीने से जमा किये पैसों का दुरूपयोग हो रहा है।

संदिग्ध शाख वाला समूह देश की संपत्तियों पर एकाधिपत्य स्थापित कर रहा
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह, जिस पर टैक्स हेवन देशों से संचालित विदेशी शेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है, भारत की संपत्तियों पर एकाधिपत्य स्थापित कर रहा है। इस सब पर सरकारी एजेंसियां या तो कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं या इन सब संदिग्ध गतिविधियों को ही सुगम बनाने में जुटी हैं। भारत के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और वे मोदी जी और उनके मित्र पूंजीपतियों के बीच संपूर्ण पारस्परिक तालमेल को समझ सकते हैं। वे जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने एक मित्र पूंजीपति को विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद क्यों की और वे इस गंभीर अंतरराष्ट्रीय खुलासे पर चुप क्यों हैं?

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend