Ranchi News:-किन इलाको में कटेगी बिजली , कुछ इलाको में वाहन के प्रवेश पे रोक , जानिए क्या है शोभायात्रा का इतिहास
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
आज सरहुल की शोभायात्रा प्रदेश की राजधानी रांची में प्रवेश करेगी. जिला प्रशासन और नगर निगम ने प्लानिंग पूरी कर ली है। आज कई रास्ते बंद रहेंगे। हातमा सरना स्थल से शुरू होकर सिरमटोली के सरना स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। जुलूस के माध्यम से आगे बढ़ने पर कई लोग गायन और नृत्य में शामिल हो सकते हैं।
बिजली रहेगी बाधित कई इलाको में
सरहुल शोभायात्रा के चलते राज्य के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। दोपहर 2 बजे से जुलूस वापस लौटने तक रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी. सरहुल में लंबे झंडे लगे हैं, ऐसे में कोई हादसा न हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बाधित रहती है। रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने निगम के इंजीनियरों को जरूरत के हिसाब से बिजली काटने के निर्देश दिए हैं. मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बाहुबाजार, अपर बाजार, कोकर और मोरहाबादी इलाकों में जुलूस देखे गए। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने की आशंका है।
कई रास्तो में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित
सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर रांची में बड़ी संख्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जुलूस के वाहन प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे। सामान्य वाहनों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। एमजी रोड, रेडियम रोड और क्लब रोड जैसी अन्य सड़कों पर जुलूस में शामिल लोगों को छोड़कर सामान्य वाहन क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। रिंग रोड का उपयोग हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला मार्गों पर चलने वाले वाहनों द्वारा किया जाएगा। सरहुल की सुरक्षा के लिए डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से 60 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया है. सभी थाना क्षेत्रों में दस पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया गया है।
क्या इतिहास है सरहुल शोभायात्रा का
सरहुल जुलूस का इतिहास करीब 62 साल पुराना है। सरना स्थल को संरक्षित करने के लिए, सिरमटोली को 1961 में पूरा किया गया था। रामगढ़ गांव के एक व्यापारी को सिरमटोली गांव में सरना स्थल पर जमीन खरीदने का मौका दिया गया था। इसका सभी ग्रामीणों ने विरोध किया। तब से प्रतिदिन शोभायात्रा निकाली जा रही है। पहले तीन वर्षों के लिए इस जुलूस का मार्ग एक पेड़ से होता था जो वर्ष को चिन्हित करता था सिरम टोली सरना स्थल तक, जो करमटोली में शशि भूषण मानकी के घर के करीब है। हटमा सरना स्थल ने 1964 से इस पूजा की मेजबानी की है, और जुलूस वहीं से निकलते हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-