Ranchi News:-आज शाम निकलेगी रामनवमी की झांकी ,शाम 4 बजे से कई रास्तो में वाहनों के प्रवेश पे रोक
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
महाष्टमी पर बुधवार की रात 8:00 बजे के बाद झांकी निकाली जाएगी इसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटती है जाकर विभिन्न अखाड़ों से निकलेगी और मेन रोड का महावीर चौक होते हुए वापस लौटेगी कई जगह पर झांकी और ताशा प्रतियोगिता होगी इसके विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा राजधानी में 1 दर्जन से अधिक बड़ी झांकियां निकलेंगे इसके अलावा काफी संख्या में मध्यम और छोटे आकार की झांकियां शामिल रहेंगी कई अखाड़ों की ओर से जीवन झांकी निकाली जाएगी हरमुख पंच मंदिर की ओर से बड़े ट्रक में इंद्र दरबार सजाया जा रहा है जिसमें महिषासुर वध सहित अन्य झांकियां देखने को मिलेंगी झांकी को शाम 6:30 बजे उद्घाटन के बाद मंदिर परिसर से रवाना किया जाएगा आज शाम 6:00 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रामनवमी की झांकी निकाली जाती है 29 मार्च की शाम 4:00 बजे से 30 मार्च 6:00 बजे तक अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
संकट मोचन हनुमान जी का किया गया श्रृंगार
रांची श्री महावीर मंडल रांची महानगर की मंदिर जीर्णोद्धार कमेटी ने मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का श्रृंगार किया रात 8:00 बजे महाआरती की गई उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू मंडल के अध्यक्ष कुणाल अजमानी महामंत्री मुनचुन राय संयोजक दिलीप सोनी रमेश बाली रविंद्र वर्मा आदि थे मंडल की ओर से झांकी प्रतियोगिता का आयोजन संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास किया जाएगा प्रथम पुरस्कार स्वरूप 31000 वर्ष द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 21011 साथ ही ताशा पार्टी में प्रथम पुरस्कार 11000 द्वितीय पुरस्कार 7100 तृतीय पुरस्कार 5100 दिए जायेंगे। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा महानवमी की शोभायात्रा में नागपुर से आ रहे राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के प्रोफेशनल कार्यकर्ताओं डॉक्टर इंजीनियर वकील सहित लगभग 7 लोगों की टोली है की ओर से ढोल का प्रदर्शन किया जाएगा।
मंदिरो को लाइट से सजाया गया
रामनवमी के मौके जिस तरिके से हनुमान जी का श्रृंगार किया जा रहा उसी तरह कई जगह पे मंदिरो को तरह तरह के फूल , लाइट पताका से सजाया जा रहा है । कई जगह पे तो स्वागत द्वार बनाये गए है बिजली के जo की लोगो का ध्यान अपनी और आकृष्ट कर रहे है ।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-