Ranchi News:-बन्ना गुप्ता के हनी ट्रैप फनी ट्रैप बयान पे भड़के सीपी सिंह पूछे कुछ सवाल जानिए क्या है सवाल ?
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड की राजनीति में इस वक्त अश्लील वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. रांची में बुधवार को ट्रेंडिंग वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की. बन्ना गुप्ता ने इस दौरान पहले कहा था कि अगर सीपी सिंह मौजूद हों तो हनीट्रैप बन जाते हैं और अगर बन्ना गुप्ता का नाम आता है तो वे फनीट्रैप बन जाते हैं. इस विषय को लेकर हाल ही में सीपी सिंह ने ट्वीट किया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को किए उनके ट्वीट में कुछ सवाल भी शामिल हैं।
पानी पि पि कर कई बार जिक्र किया
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पानी का घूंट लेने के बाद सरयू राय ने ट्वीट किया कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बार-बार मेरे नाम का जिक्र किया. इस तथ्य के बावजूद कि मैंने कभी ऐसा नहीं किया है और सिद्धांत पर ऐसा करता हूं, मैं आम तौर पर अन्य लोगों के निजी जीवन पर टिप्पणी करने से बचता हूं। यहां तक कि बन्ना गुप्ता के मामले में भी जब मीडिया के मित्रों ने बार-बार मुझे बयान देने के लिए टोका तो मैंने बार-बार यही कहा था कि पुलिस को इस मामले को फौरन देखना चाहिए और सच्चाई का पर्दाफाश करना चाहिए. बन्ना गुप्ता ने वही गलती की, लेकिन समय इस हद तक बदल गया है कि लोग अब अक्सर विनम्रता को कमजोरी समझने की गलती कर बैठते हैं। मुझे इस गंदगी से निकलने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, लेकिन कल बन्ना गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह लगभग स्पष्ट हो गया था कि उन्होंने अपना मामला छुपाना शुरू कर दिया था और अब भी ऐसा कर रहे हैं। यदि आप कर सकते हैं तो कृपया कम से कम मेरे दो या चार प्रश्नों का उत्तर दें।
ये है सीपी सिंह के कुछ सवाल
बन्ना गुप्ता से चंद सवाल। pic.twitter.com/33Bmj3edFn
— CP Singh (@bjpcpsingh) April 27, 2023
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-