20251231 185312

रांची में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़: 7 आरोपी गिरफ्तार, 85.71 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

रांची में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़: 7 आरोपी गिरफ्तार, 85.71 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

20251231 185312

रांची, 31 दिसंबर – रांची पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) रांची के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने सदर थाना क्षेत्र के तिरिल इलाके में छापेमारी कर ब्राउन शुगर तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर, तिरिल रोड नंबर-10 स्थित बाबला राम के घर पर की गई। तलाशी के दौरान पुलिस को 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन का कम शुद्ध रूप) बरामद हुई। इसके अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, सात स्मार्ट मोबाइल फोन, 7,300 रुपये नकद और एक KTM मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01FS-5882) भी जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी:अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन (24 वर्ष) – मुख्य आरोपी, जिसकी निशानदेही पर अन्य गिरफ्तारियां हुईं। उसके खिलाफ रांची जिले के विभिन्न थानों में पहले से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बाबला राम (48 वर्ष)
मुन्नी देवी (40 वर्ष)
दिव्या कुमारी (21 वर्ष)
पियुष कुमार (20 वर्ष)
समीर तिर्की (35 वर्ष)
अमन कुमार (22 वर्ष)

आरोपी अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं और कुछ किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी और बिक्री में सक्रिय था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (नगर) और पुलिस उपाधीक्षक (सदर) के नेतृत्व में हुई। रांची पुलिस ने हाल के महीनों में नशे के सौदागरों के खिलाफ कई सफल छापेमारियां की हैं, जिससे शहर में ड्रग तस्करी पर अंकुश लग रहा है।झारखंड में ब्राउन शुगर की तस्करी अक्सर पड़ोसी राज्यों से जुड़ी होती है, और पुलिस की यह मुहिम युवाओं को नशे की लत से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मामले की आगे की जांच जारी है ।

Share via
Share via