रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 लाख की ब्राउन शुगर बरामद, चार गिरफ्तार
रांची: राजधानी रांची में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 140 ग्राम ब्राउन शुगर (बाजार मूल्य लगभग ₹28 लाख) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को 4 नवंबर की रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर लेकर रांची आ रहे हैं और न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास इसकी सप्लाई करने वाले हैं। सूचना के आधार पर एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण और डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
न्यू मार्केट चौक से पहली गिरफ्तारी
रात करीब 10:15 बजे पुलिस ने टेम्पो स्टैंड के पास से सेजल उर्फ साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता (23 वर्ष) को 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सासाराम (बिहार) के बबन साह उर्फ मौसा जी और उनके बेटे सूरज कुमार से ड्रग्स लेकर आती थी।
उसकी निशानदेही पर एदलहातु, बरियातु स्थित किराए के घर से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹2,65,500 नगद बरामद किए गए। मौके से सेजल के पिता मो. सरवर (52 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया, जो इस अवैध कारोबार में शामिल था।
रातू में दूसरी छापामारी
आगे की पूछताछ में सेजल ने बताया कि उसकी बहन सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान (26 वर्ष) और जीजा मो. राजू (30 वर्ष) भी रातू, अलकमर कॉलोनी में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हैं। रातू स्थित उनके घर पर छापेमारी में पुलिस ने 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹11,720 नगद बरामद किया। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी में कुल करीब 28 लाख के 140 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹2,76,520 नकद राशि बरामद किया गया। पुलिस ने साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल खान, मो. सरवर, सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान और मो. राजू को गिरफ्तार किया है।
आपराधिक पृष्ठभूमि
मुख्य अभियुक्त मो. सरवर पर पहले से कोतवाली थाना कांड संख्या 158/24 में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि साहिस्ता प्रवीण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में भी मामला दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सासाराम, बिहार से ब्राउन शुगर लाकर रांची के हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली और मोराबादी क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बिक्री करता था। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कांड सं. 625/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।





