Ranchi police takes major action against opium cultivation.

अफीम की खेती पर रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

अफीम की खेती पर रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

Ranchi police takes major action against opium cultivation.
Ranchi police takes major action against opium cultivation.

रांची पुलिस के द्वारा तमाड़, बुंडू, सोनाहातु, राहे, नामकुम एवं दशमफॉल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर तथा ग्रास कटर मशीन चला कर विनिष्ट किया गया।        दिनांक 11.01.25 को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में तमाड़, बुंडू, सोनाहातु, राहे, नामकुम एवं दशमफॉल थाना प्रभारी के द्वारा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
1. बुंडू थाना अंतर्गत 08 एकड़
2. तमाड़ थाना अंतर्गत 18 एकड़
3. सोनाहातु थाना अंतर्गत 01 एकड़
4. दशमफॉल थाना अंतर्गत 5 एकड़
5. राहे थाना अंतर्गत .5 एकड़
6. नामकुम थाना अंतर्गत 02 एकड़

सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में जंगल झाड़ में लगभग 54.5 एकड़ लगे अफीम को ट्रैक्टर, ग्रास कटर मशीन एवं पुलिस बल के द्वारा विनष्ट किया गया।

Share via
Send this to a friend